बरेली, सितम्बर 8 -- स्टेडियम के बाहर ताइक्वांडो खिलाड़ी का महिला खिलाड़ी को धक्का लग गया। इस पर महिला खिलाड़ी ने अपने 15-20 साथियों को बुलाकर उसे दौड़ाकर पीटा। इस मामले में बारादरी में रिपोर्ट लिखाई गई है। कटरा चांद खां निवासी अतुल पांडेय ने बताया कि उनका बेटा शनिवार को ताइक्वांडो खेलने स्पोर्ट्स स्टेडियम गया था। स्टेडियम के बाहर उनके बेटे से एक महिला खिलाड़ी को धक्का लग गया। इस पर बेटे ने माफी मांगते हुए मामला रफा-दफा करने की कोशिश की। मगर महिला खिलाड़ी ने निहाल ठाकुर, साहिल और 15-20 अज्ञात लड़कों को बुला लिया। सबने मिलकर उनके बेटे से मारपीट शुरू कर दी। वह बचने को स्टेडियम में भागा तो आरोपियों ने दौड़ाकर पीटा और जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। इस मामले में थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...