संतकबीरनगर, अगस्त 11 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिले के कांशीराम स्पोर्ट्स स्टेडियम को नए सिर से बनाने के लिए पांच करोड़ 96 लाख रुपया खर्च हो गया है। फिर भी खामियां बहुत हैं। मानक के अनुरूप ट्रैक नहीं बनने से ग्राउंड पर पानी रुक रहा है। ऐसे में खिलाड़ी कहां पर प्रैक्टिस करेंगे। जिला स्पोर्ट्स अधिकारी अभिज्ञान मालवीय ने साफ शब्दों में कहा कि प्रोजेक्ट अनुरूप कार्य नहीं हुआ तो स्टेडियम को टेकओवर नहीं करेंगे। कांशीराम स्पोर्ट्स स्टेडियम के नव निर्माण की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था यूपीआरएनएस को सौंपी गई है। ग्राउंड में कुछ जगह पर पानी रुक रहा है। इसके साथ ही क्रिकेट पिच के सामने रनिंग के लिए मिट्टी डालने के कार्य की प्रगति काफी खराब है। खेल मैदान में स्प्रिंकलर का भी एस्टीमेट कार्यदायी संस्था को बनाने के लिए निर्देशित किया। एडवांस जिम हाल...