रांची, जुलाई 23 -- रांची, वरीय संवाददाता। मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा खेल परिसर में सक्रिय कई खेल संघों के प्रतिनिधियों ने बुधवार को रांची नगर निगम के आयुक्त सुशांत गौरव से शिष्टाचार मुलाकात की। प्रतिनिधियों ने खेल परिसर में स्थित कमरों के उपयोग से खिलाड़ियों को बेदखल किए जाने के प्रयास पर विरोध दर्ज कराया। प्रतिनिधिमंडल ने लगातार कमरों को खाली कराने की धमकियों और अमानवीय व्यवहार की लिखित शिकायत की। इन कमरों का उपयोग लंबे समय से महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों के चेंजिंग रूम और खेल सामग्री भंडारण के रूप में किया जाता रहा है, जहां फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो, वुडबॉल, थ्रोबॉल, नेटबॉल, किक बॉक्सिंग, जिम्नास्टिक, चॉकबॉल, कोर्फबॉल समेत दर्जनों खेल संघ नियमित रूप से अभ्यास और प्रतियोगिताएं संचालित करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...