महाराजगंज, सितम्बर 21 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। क्रीड़ा भारती के प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी को जिला खेल स्टेडियम की बदहाल स्थिति और खिलाड़ियों की समस्याओं से अवगत कराते हुए आठ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष श्याम कुमार गुप्ता के नेतृत्व में प्रतिनिधियों ने बताया कि स्टेडियम लो-लैंड क्षेत्र में बना है। मेन रोड ऊंचा होने के बाद यह करीब छह फीट नीचे चला गया है। नतीजतन पिछले दस वर्षों से बरसात में जलभराव की समस्या बनी हुई है और खिलाड़ियों का प्रशिक्षण प्रभावित होता रहा है। प्रतिनिधियों ने कहा कि स्टेडियम में पर्याप्त मिट्टी भराई नहीं हुई। स्वच्छ पानी के लिए लगाया गया आरओ प्लांट तीन साल बाद भी चालू नहीं हो पाया। वहीं, पिछले 15 वर्षों से एथलेटिक ट्रैक का निर्माण नहीं हुआ। कई कोच और अधिकारी बदलते रहे, लेकिन समस...