देवघर, अप्रैल 15 -- मारगोमुंडा प्रतिनिधि थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरलीपहाड़ी के योगीडीह गांव में पिछले कई दिनों से चल रहे स्टेडियम निर्माण की जमीन में मालिकाना हक को लेकर गांव के दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बन गयी है। स्टेडियम निर्माण स्थल के करीब 1 एकड़ जमीन हातिम अंसारी और एक बीघा जमीन पर सुल्तान अंसारी ने मालिकाना हक जताया है। मामले में हासिम अंसारी ने बताया कि उक्त जमीन पर वर्षों पूर्व से दीवाल है, जिसपर स्टेडियम निर्माणकर्ता द्वारा जबरन कार्य कराया जा रहा है। मामले की जानकारी पुलिस को मिलते ही थाना प्रभारी तरुण बाखला सदलबल पहुंचे व दोनों पक्षों के बीच तनाव शांत करने में जुट गए। मामले को लेकर पुलिस हातिम अंसारी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। निर्माण कार्य से जुटे खुदबक्स अंसारी ने बताया कि निर्माणाधीन स्टेडियम की जमीन में हातिम...