गढ़वा, अप्रैल 14 -- रमकंडा, प्रतिनिधि। रविवार को प्रखंड के सबाने गांव में स्टेडियम निर्माण का शिलान्यास करने गये संवेदक के साथ स्थानीय भाजपा नेताओं को ग्रामीणों ने शिलान्यास करने से रोक दिया। वहीं स्टेडियम निर्माण का विरोध करते हुए शिलापट्ट तोड़ दिया। घटना के बाद ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन ग्रामीण नही माने। जब तक संवेदक व ग्रामीण वहां से नहीं हटे तब तक ग्रामीण खेल मैदान में बैठे रहे। जानकारी के अनुसार ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल की ओर से 1.8 करोड़ रुपये की लागत से सबाने गांव में स्टेडियम निर्माण होना है। रविवार को विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी, सांसद वीडी राम व जिला परिषद उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव की ओर से शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित था। शिलान्यास कार्यक्रम के लिये खेल मैदान में टेंट पंडाल लगाया गया था। उसकी सूचना मिलने पर सबान...