हरिद्वार, मई 23 -- कांग्रेस नेता वीरेंद्र रावत ने शुक्रवार को प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के राज में प्रदेश की कानून व्यवस्था ठप हो चुकी है। उन्होंने सल्ट, शांतरशाह की घटना और अंकिता भंडारी हत्याकांड का जिक्र कर कहा कि उन घटनाओं में कथित तौर पर भाजपा के नेताओं के नाम आए हैं। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार के राज में यह अभियान भी ठप हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार केवल कांग्रेस सरकार की ओर से बनाए गए स्पोर्ट्स स्टेडियम के नाम बदलने का काम कर रही है। दलित बेटी वंदना कटारिया ने उत्तराखंड का नाम पूरी दुनिया में रोशन करने का कार्य किया, आज उसी के नाम पर बने स्टेडियम का नाम भी बदला जा रहा है। कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करेगी। कहा कि एक तरफ तो प्रदेश की कानून व्यवस्था ठप है दूसरी तरफ सरकार कथि...