बागेश्वर, दिसम्बर 30 -- युवा कल्यााण व प्रांतीय रक्षा दल विभाग के तत्वावधान में यहां विधानसभा स्तरीय खेल महाकुंभ का आयेाजन किया। दूसरे दिन खो-खो, कबड्डी तथा बॉलीवॉल मैचों के फाइनल खेले गए। वॉलीबाल में स्टेडियम कपकोट विजयी रही, जबकि कबड्डी में भराड़ी ने लोहारखेत न्याय पंचायत की टीम को पराहित किया। मंगलवार को केदारेश्वर मैदान कपकोट में अंडर 19 बालिका प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। खो खो में भराड़ी प्रथम, उत्तरौड़ा द्वितीय, वॉलीबॉल ओपन टूर्नामेंट में चार टीमों ने भाग लिया। स्टेडियम कपकोट प्रथम, बदियाकोट द्वितीय स्थान पर रहा। भाला फेंक में ममता गड़िया, ऊंची कूद-कविता शाही, लंबी कूद- कमला , गोला फेंक- नेहा कोरंगा, चक्का फेंक- नेहा कोरंगा प्रथम स्थान पर रहे। 100 मीटर की दौड़ में तुलसी आर्या, 400 भावना आर्या, 800 भाग्यश्री, 1500 यशोदा आर्य तथा 3000 म...