अलीगढ़, नवम्बर 8 -- अलीगढ़ । भारतीय हॉकी के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर क्षेत्रीय खेल कार्यालय अलीगढ़ के तत्वावधान में महारानी अहिल्या बाई होलकर स्पोर्ट्स स्टेडियम अलीगढ़ में एक दिवसीय पुरुष और महिला हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महिला वर्ग में स्टेडियम की टीम ने विनीत इण्टर कालेज को हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि पुरुष वर्ग में स्टेडियम की टीम ने एसकेडी कॉन्वेंट इण्टर कॉलेज क्वार्सी को हराकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला जिम्नास्टिक्स संघ अलीगढ़ के अध्यक्ष विनीत गौतम, सचिव विकास चौहान, अफजाल, हॉकी प्रशिक्षक शैलेश यादव मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...