अंबेडकर नगर, जुलाई 18 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। नगर के राजकीय एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहे खेल महोत्सव के तहत जिला स्तरीय बालक हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। खेल निदेशालय के निर्देश और जिला खेल कार्यालय की ओर से आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला क्रीड़ाधिकारी शीला भट्टाचार्य और सचिव जिला हाकी संघ डा हनुमान प्रताप सिंह ने की। प्रतियोगिता में आठ टीमों ने हिस्सा लिया। स्टेडियम-ए ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्टेडियम इलेवन स्टार को फाइनल में 4-1 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ रोमांचक मुकाबलों के साथ हुआ। पहले मैच में स्टेडियम-ए ने भानमती हॉकी टीम को 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दूसरे मैच में यूपीएस अफजलपुर ने रजत स्कूल को 2-1 से मात दी। तीसरे मैच में स्टेडियम इलेवन स्टार ने बीएन इंटर कॉलेज को 3-1 से...