बलिया, जुलाई 10 -- बलिया, संवाददाता। खेल निदेशालय के निर्देशन पर जिला खेल कार्यालय की ओर से आयोजित जिला स्तरीय जूनियर बालक फुटबाल प्रतियोगिता में स्टेडियम, सनबीम स्कूल, देवस्थली विद्यापीठ और विहान स्कूल की टीमों ने सेमीफाइनल का टिकट कटाया। प्रतियोगिता में कुल दस टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। गुरुवार को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रतियोगिता का उद्घाटन वन क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार ने किया। विशिष्ट अतिथि एनडीआरएफ इंस्पेक्टर रामयश शुक्ल रहे। उद्घाटन मुकाबले में सनबीम स्कूल (अगरसंडा) ने ज्ञानपीठिका स्कूल को 5-2 से मात देकर अगले चक्र में प्रवेश किया। सनबीम के लिए श्रेयांश ने तीन तथा पीयूष और अंशुमान ने एक-एक गोल किया। ज्ञानपीठिका की तरफ से मनदीप व शिवम ने एक-एक गोल किए। अन्य मुकाबलों में नागा जी माल्देपुर ने विहान बी को 6-0, विहान ए ने स्टे...