रामपुर, नवम्बर 10 -- सेकेंड हसन आगा मेमोरियल प्राइज मनी स्टेट हाकी के टूर्नामेंट के सफल आयोजन को लेकर रविवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। हाकी टूर्नामेंट के ऑर्गनाईजर जमशेद आगा ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि टूर्नामेंट 23 से 29 नंवम्बर तक फिजिकल कालेज मैदान पर होगा। टूर्नामेंट में रामपुर की दो टीमों सहित प्रदेश की कुल 18 टीमें प्रतिभाग करेंगी। कहा कि टूर्नामेंट की विजेता टीम को 50 और उप विजेता टीम को 30 हजार नगद पुरस्कार के रूप में दिया जायेगा। इस मौके पर महफूज उर रहमान खा मुख़्तार खा,प्रो. एजाज खा,इकबाल खा ,इरफान खा ,फहीम कुरैशी ,जोसेफ खा ,जावेद खा ,वकार खा ,आसिम खा ,खालिद खा,आदिल मिया,डा. अजीम नकवी ,समाजसेवी मामून शाह खा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...