सीतामढ़ी, जुलाई 29 -- पिपराही। प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को हुई झमाझम बारिश से शिवहर-मोतिहारी स्टेट हाई वे संख्या 54 के कई जगहों पर जलजमाव हो गया है। शिवहर- पिपराही रोड पर मेसौढा, मुख्य चौक से दक्षिण तथा पश्चिम जलजमाव हो जाने से आवागमन में भारी परेशानी होने लगी है। जल निकासी की सुविधा नही रहने से मुख्य सङक पर जलजमाव हो जा रहा है।वहीं कई जगहों पर जलजमाव से सङक क्षतग्रिस्त होकर वहां गड्ढा बनता जा रहा है। मुख्य चौराहा के किनारे नाली का नर्मिाण भी हुआ है।कन्तिु नाली के अंतिम छोर के अवरूद्ध रहने से जमा पानी का निकास नही हो रहा है। बारिश होने पर मुख्य चौक के समीप पानी जमा हो जाता है।इसी तरह पिपराही- बेलवा रोड में मुख्य चौक से पश्चिम सङक का लेवल नीचा रहने से बारिश के पानी का जमाव हो गया है। मुख्य सङक किनारे स्थित दुकानों तथा गुदरी बाजार में आना ...