पूर्णिया, सितम्बर 23 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित महानंदा सभागार में साप्ताहिक बैठक के दौरान बताया गया कि राज्य उच्च पथ संख्या 99 (बायसी- बहादुरगंज-दिघलबैंक) पथ का उन्नयन चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य के लिए पूर्णिया जिला अंतर्गत अंचल बैसा, मौजा रौटा थाना नंबर 68 खाता संख्या 211 खेसरा संख्या 21 59 एवं खाता संख्या 202 खेसरा संख्या 2160 कुल रकबा 0.21 050 एकड़ भूमि सतत लीज पर अधिग्रहण किया जाना है। इस संबंध में बताया गया कि बिक्री आंकड़ा /दर संसूचित है। जिसका निःशुल्क निबंधन का स्वीकृति प्रदान कर दिया गया है। पूर्णिया जिला अंतर्गत अमौर- बहादुरगंज पथ के पवें मिल से कनकई नदी पर बैसाघाट में आरसीसी पुल एवं पहुंचकर परियोजना हेतु बीआरपीएनएनआई के द्वारा अर्जित भूमि की स्वीकृति अंतिम प्राक्कलन के अनु...