हमीरपुर, अक्टूबर 31 -- हमीरपुर, संवाददाता। राठ-हमीरपुर स्टेट हाईवे पर गुरुवार की शाम राठ से आ रही सवारियों से भरी बस स्वासा मोड़ के पास हाईवे किनारे खड़े ट्रक से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में बस चालक-परिचालक सहित करीब 18 सवारियां घायल हुई हैं। जिनमें से आठ को छानी सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। चालक की हालत गंभीर है। अन्य सवारियों को हल्की-फुल्की चोटे आई हैं। हादसे के बाद मौके पर पहुंची 108 की तीन एंबुलेंस से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। एआरटीओ ने भी टीम के साथ मौके पर जाकर दुर्घटनाग्रस्त बस का निरीक्षण किया। राठ से सवारियां लेकर बस संख्या यूपी 91 टी 3868 हमीरपुर को चली थी। स्वासा मोड़ के पास बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। जिससे बस में बैठी सवारियां घायल हुई है। हादसे के बाद चीख-पुकार मच...