शाहजहांपुर, नवम्बर 7 -- जैतीपुर। स्टेट हाईवे पर शुक्रवार शाम बड़ा हादसा होते-होते टल गया। थाने के पास अचानक एक आवारा सांड बाइक के सामने आ गया, जिससे बाइक असंतुलित होकर गिर गई। पीछे से आ रहे ट्रक के नीचे आने से महिला सीमा देवी और गोद में बैठा मासूम बाल-बाल बच गए। मदरुआ गांव निवासी सत्यवीर अपनी पत्नी व बच्चे के साथ ससुराल सीतापुर से लौट रहे थे। हादसे में तीनों को हल्की चोटें आईं। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और सभी ने महिला को दिलासा दिया। हादसे के बाद घबराई महिला को इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले जाया गया। इलाज के बाद परिवार घर लौट गया। स्थानीय लोगों ने आवारा पशुओं को सड़क से हटाने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...