अमरोहा, जुलाई 16 -- गजरौला। बदायूं-बिजनौर स्टेट हाईवे पर टायर फटने से आम लदी पिकअप अनियंत्रित होकर फिल्मी स्टाइल में दो बार पलटकर खंदक में घुस गई। हादसे में चालक व उसका साथी घायल हो गए। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से हालत नाजुक होने पर एक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जनपद बदायूं के इस्लामनगर निवासी मौसम व उसका साथी जमाल आम से भरी पिकअप को सहारनपुर से बदायूं के इस्लामनगर लेकर जा रहे थे। बुधवार सुबह जैसे ही वह बदायूं बिजनौर स्टेट हाईवे पर क्षेत्र के गांव सकरथली के पास पहुंचे तो पिकअप का अचानक टायर फट गया। जिसके बाद पिकअप फिल्मी स्टाइल में दो बार पलटकर खंदक में घुस गए। हादसे में चालक मौसम व उसका साथी जमाल घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। राहगीरों ने दोनों घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती करा...