अमरोहा, अगस्त 18 -- बिजनौर-बिल्सी-बदायूं स्टेट हाईवे पर क्षेत्र के गांव मनोटा के नजदीक जलभराव की समस्या बनी हुई है। बताया जा रहा है कि जल निकासी की व्यवस्था न होने की वजह से बरसात का पानी सड़क पर भर रहा है। लगातार पानी भरा रहने से यहां मार्ग भी जर्जर हो गया है। पूर्व प्रधान जागेश कुमार ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को समस्या से कई बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन वह कोई तवज्जो नहीं दे रहे। बराबर से वाहन पास होने की दशा में बाइक आदि को पानी से गुजरना होता है। कई बार वाहन गुजरते समय पानी के छींटे पैदल यात्रियों के कपड़े खराब कर देते हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने समस्या समाधान की गुहार लगाई है। डीएम से मामले की शिकायत की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...