हमीरपुर, मई 3 -- हमीरपुर, संवाददाता। थाना ललपुरा के मोराकांदर गांव से ई-रिक्शे में सवार होकर एक ही परिवार के सदस्यों को हमीरपुर-राठ स्टेट हाईवे में स्वासा गांव के पास पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में मां सहित दो पुत्र घायल हो गए। अन्य को हल्की-फुल्की चोटे आई हैं। उधर, नेशनल हाईवे में डंपर की टक्कर लगने से गेहूं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। जिससे सेवानिवृत्त लेखपाल सहित तीन लोग घायल हो गए हैं। जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। मोराकांदर गांव निवासी ई-रिक्शा चालक काली प्रसाद शुक्रवार की दोपहर ई-रिक्शे में एक कुंतल गेहूं लादकर छानी गांव बेचने जा रहा था। ई-रिक्शा में काली प्रसाद की 37 वर्षीय पत्नी कलादेवी, तीन बच्चे 12 वर्षीय नितेश, नौ वर्षीय रिशु और 15 वर्षीय गायत्री तथा भाई जगदीश का 13 वर्षीय पुत्र पंकज, 16 वर्षीय कार्तिक और स्वयं जगदीश...