कटिहार, अक्टूबर 7 -- फलका,एक संवाददाता बीते दिनों फलका थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग के साथ कोचिंग संचालक द्वारा अप्राकृतिक यौनाचार का प्रयास करने के मामले को लेकर आरोपी के परिजन एवं अन्य सहयोगियों द्वारा स्टेट हाइवे-77 को दो घंटे तक जाम कर हंगामा करने के आरोप में फलका बीडीओ सन्नी सौरव ने 23 नामजद व एक सौ अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है। बीडीओ ने दर्ज प्राथमिकी में जिक्र किया है कि बीते दिनों थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग के साथ कोचिंग संचालक द्वारा अप्राकृतिक यौनाचार का प्रयास करने का मामले की सूचना मिली थी। घटना की सूचना पर जब पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची तो आरोपी एवं आरोपी के परिजनों द्वारा अपने सहयोगियों एवं कोचिंग के नाबालिग बच्चों को गलत तरीके से बरगला व भड़का कर गिरफ...