गया, नवम्बर 19 -- डुमरिया-पटना स्टेट हाइवे 69 के निर्माण को एक दशक बीत जाने के बाद भी इमामगंज प्रखंड के विश्रामपुर गांव के किसानों को जमीन का मुआवजा नहीं मिल सका है। मामला लंबे समय से हाई कोर्ट में लंबित है। बुधवार को इसी मामले की जांच के लिए एडीएम परितोष कुमार इमामगंज पहुंचे और सड़क निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। सीओ सुकेश कुमार ने बताया कि विश्रामपुर गांव के किसानों-हरिनाथ सिंह, श्यामसुंदर सिंह और भगीरथ सिंह-की करीब 25 डिसमिल जमीन सोरहर नदी पर बने पुल को जोड़ने वाली सड़क निर्माण में ली गई थी। लेकिन आज तक किसानों को मुआवजा नहीं दिया गया, जिसे लेकर मामला हाई कोर्ट में विचाराधीन है। एडीएम ने पूरे स्थल का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...