दुमका, नवम्बर 22 -- दलाही। साहिबगंज-गोविंदपुर स्टेट हाईवे दुमका-जामताड़ा मार्ग पर डोमकटा गांव के अंतिम छोर के पास सड़क के बीचोबीच बना गड्ढा इन दिनों गंभीर दुर्घटना का कारण बनता जा रहा है। सड़क निर्माण कार्य को पूरा हुए अभी तीन साल भी नहीं हुए हैं, लेकिन बीच सड़क का हिस्सा इस कदर धंस गया है कि वाहन चालकों को यह दूर से दिखाई नहीं देता। जैसे ही वाहन पास पहुंचते हैं, अचानक गहरा गड्ढा सामने आने से संतुलन बिगड़ने का खतरा उत्पन्न हो जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि पहले जब इस मार्ग पर 33 स्पीड ब्रेकर बनाए गए थे, तब लगातार दुर्घटनाएं होती थी। काफी समय तक लोग परेशान रहे और अब सड़क के धंसने से समस्या और बढ़ गई है। ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क स्टेट हाईवे होने के बावजूद इसकी गुणवत्ता संतोषजनक नहीं है। बारिश के दिनों में यहां हालात और अधिक खतरनाक हो...