पूर्णिया, जनवरी 12 -- अमौर, एक संवाददाता।बायसी-दिघलबैंक स्टेट हाइवे 99 के अमौर हलालपुर के पास एक सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत हो गई। वहीं इस दुर्घटना में एक स्कूटी सवार युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस सड़क दुर्घटना में गेहूं के बोर से लदे एक ट्रक ने अनियंत्रित होकर बाइक सवार को कुचल दिया, जिससे बाइक पर सवार दोनो व्यक्तियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के तुरंत बाद जहां मौके से ट्रक छोड़ भाग चालक फरार हो गया वहीं दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों में ने आक्रोश दिखाते हुए सड़क जाम कर विरोध जताया। इस घटना मे जिन दो व्यक्तियों की मौत हुई है उनमें अमौर रंगामाटो निवासी नूरजमाल उम्र 36 वर्ष व दूसरा नेहरा कोल निवासी फिरोज उम्र 24 वर्ष के रूप में की है। दुघर्टना में घायल स्कूटी सवार युवक की पहचान रौटा थानाक्ष...