पटना, नवम्बर 16 -- फिल्म अभिनेत्री नीतू चंद्रा स्टेट स्वीप आइकन की भूमिका से हटा दी गई है। राजनीतिक बयानबाजी करने और चुनाव प्रक्रिया को लेकर टिप्पणी किए जाने के बाद बिहार के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने उन्हें स्टेट स्वीप आइकन के रूप में नामांकन व भूमिका से हटाए जाने का आदेश रविवार को जारी किया। आदेश के अनुसार, नीतू चंद्रा की बयानबाजी और चुनाव प्रक्रिया को लेकर की गई टिप्पणी उनके द्वारा दी गई शपथ पत्र, चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों एवं स्टेट स्वीप आइकन की निष्पक्ष एवं गैर राजनीतिक भूमिका के प्रतिकूल पाया गया। नीतू चंद्रा के इस कार्य से निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने से इंकार नहीं किया जा सकता। मालूम हो कि, नीतू चंद्रा को भारत निर्वाचन आयोग के अनुमोदन के बाद स्टेट स्वीप आइकन नामित...