गुड़गांव, नवम्बर 10 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। कैथल में आयोजित 20वीं हरियाणा सीनियर स्टेट सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में गुरुग्राम की लड़कों की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीत कर जिले का नाम किया। टीम के विजेता खिलाड़ियों के लिए एसोसिएशन की ओर से जल्द ही स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। 8 से 9 नवंबर 2025 तक राजकीय स्कूल गांव पयोदा (कैथल) में आयोजित 20वीं हरियाणा सीनियर स्टेट सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में गुरुग्राम की लड़कों की टीम ने भाग लिया। टीम ने प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया। टीम के खिलाड़ियों में देवांशु चौहान, यश सिसोदिया, लक्ष्य, देव शेरावत, रोहन, लव कुमार, चंचल यादव, प्रशांत, भावेश, सचित मलिक, भानू डगर, जतिन, गौरव, प्रतीक, योगेश कुमार, मोहित ने बेहतरीन टीमवर्क, अनुशासन और खेल भा...