पूर्णिया, सितम्बर 1 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार राज्य रोड साइकिलिंग का 17 वां चैंपियनशिप 6 एवं 7 सितंबर को पूर्णिया में होना है। इसकी तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट साइकिलिंग एसोसिएशन की अति महत्वपूर्ण बैठक रविवार को बस स्टैंड स्थित विवाह भवन में आयोजित किया गया।अध्यक्ष नवीन सिंह ने कहा कि तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। हमारी टीम में आप जैसे उर्जावान, समर्पित,सक्षम, साधन सम्पन्न सदस्यों की टीम है जो बड़े से बड़े कार्यक्रम को सफल बना सकते हैं। बैठक संचालन करते हुए सचिव विजय शंकर ने उपस्थित सदस्यों से का कि चैंपियनशिप को सफल और अभूतपूर्व बनाने के लिए हम सबों को सक्रियता पूर्वक अपने अपने जिम्मेदारी को निभाना होगा। बैठक में उपस्थित पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट साइकिलिंग एसोसिएशन के डॉ. आलोक कुमार, डॉ. अंगद चौध...