बुलंदशहर, सितम्बर 11 -- बुलंदशहर। राजस्थान के जगतपुरा शूटिंग रेंज में आयोजित 48वीं यूपी स्टेट शूटिंग चेम्पियनशिप में बुलंदशहर से बड़ी संख्या में निशानेबाजों ने प्रतिभाग किया। शूटिंग कोच मनीष चौधरी ने बताया कि 30 निशानेबाजों ने जिले की तरफ से खेलते हुए प्री नेशनल के लिए क्वालीफाई किया, जिनमे 7 महिला खिलाड़ियों ने भी शानदार खेलते हुए प्री नेशनल के लिए क्वालीफाई किया है। सुषमा रानी एयर पिस्टल एनआर सीनियर वुमैन वर्ग में 400 में से 332 अंक, सविता चौधरी एयर पिस्टल एनआर सीनियर वुमैन वर्ग में 400 में से 338 अंक, पाखी चौधरी एयर पिस्टल एनआर सब यूथ वुमैन वर्ग 400 में से 305 अंक, तुलिका यादव एयर पिस्टल एनआर सब यूथ वुमैन वर्ग 400 में से 333 अंक, अनन्या शर्मा एयर पिस्टल एनआर सब यूथ वुमैन वर्ग 400 में से 316 अंक प्राप्त किए। अब क्वालीफाई करने वाले सभी खिल...