नैनीताल, अगस्त 28 -- नैनीताल। देहरादून के आरआईएसएस शूटिंग रेंज, मझोन में आयोजित 23वीं उत्तराखंड स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप 2025 में नैनीताल जिला राइफल एसोसिएशन की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इवेंट में तीसरा स्थान पाया। यह प्रतियोगिता 21 से 27 अगस्त तक आयोजित हुई। टीम के खिलाड़ियों सुमित कुमार, चेतन बिष्ट और परविंदर ने बेहतरीन निशानेबाजी का प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि का श्रेय उनके कोच पंकज कालाकोटी को दिया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता खिलाड़ियों को पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड राइफल एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं विभिन्न शूटिंग क्लबों के कोच भी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...