मेरठ, मई 17 -- लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में मेरठ के राजकीय स्कूलों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इसमें राजकीय कन्या इंटर कॉलेज किठौर की छात्राओं की विशेष रूप से सराहना की गई। एसआरजी विज्ञान रुचिरा चंदेल ने बताया कि उत्तर प्रदेश माइक्रोसॉफ्ट, इंडिया के सहयोग और माध्यमिक शिक्षा विभाग, पाई जैम फाउंडेशन ने अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर लखनऊ में राज्य स्तरीय स्टूडेंट इनोवेशन शोकेस का आयोजन किया था, जिसमें मेरठ ने अहम भूमिका निभाई है। इस राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में राजकीय कन्या इन्टर कॉलेज किठौर से मेरठ जनपद से सबसे अधिक 7 प्रोजेक्ट्स चयनित हुए, जो कि सभी वर्किंग, समस्या-आधारित और सच में सराहनीय प्रयासों का परिणाम थे। मुख्य अतिथि के रूप में मनोज कुमार वर्मा, सहायक निदेशक (शिक्षा) और राजेश शाही, सहायक निदेशक शामि...