बस्ती, जनवरी 13 -- बस्ती, निज संवाददाता। व्यायामशाला पुरानी बस्ती में चल रही स्व. जगदंबिका देवी एवं स्व. हनुमंतप्रसाद मिश्र मेमोरियल राज्यस्तरीय डे नाइट वालीबाल प्रतियोगिता में सुल्तानपुर की टीम ने गोरखपुर विवि की टीम को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सुल्तानपुर ने गोरखपुर को 25-22 के दो सेटों में पराजित किया। इस मौके पर एसडीओ वन डीपी सिंह ने दूसरे दिन का खेल शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में प्रदेश की 36 टीमें भाग ले रही हैं। राज्यस्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के परिणामों की जानकारी देते हुए आयोजक सचिव वंशगोपाल मिश्र ने बताया कि टीडी कॉलेज जौनपुर ने आजमगढ़ को 25-18, 25-21 से, साई हॉस्टल रायबरेली ने मुबारकपुर आजमगढ़ को 25-17, 25-16 से, गोंडा ने बीनापारा आजमगढ़ को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 25-23, 23-25, 25-19 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कि...