रामगढ़, नवम्बर 23 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ जिला फुटबॉल एसोसिएशन के बैनर तले अंतर जिला फुटबॉल स्टेट चैंपियनशिप का क्वार्टर फाइनल मैच रविवार को टाटा स्पोर्ट्स कंपलेक्स फुटबॉल ग्राउंड में खेला गया। क्वार्टर फाइनल मैच में रामगढ़ का मुकाबला बोकारो जिला फुटबॉल एसोसिएशन की टीम से हुआ। मैच कमिश्नर मोहम्मद फरीद और रामगढ़ जिला फुटबॉल एसोसिएशन महासचिव मोहम्मद मुस्तफा आजाद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ कराया। शानदार मुकाबला में रामगढ़ की टीम ने बोकारो की टीम को 2-1 गोल से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मैच में रामगढ़ टीम की ओर से नरेंद्र करमाली और जितेंद्र कुमार महतो ने 1-1 गोल किया। क्वार्टर फाइनल मैच जीतने के साथ ही रामगढ़ की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई। रामगढ़ टीम कोच मोहम्मद रफीक, मैनेजर अजय डीसिल्वा, अनिता क...