गुमला, सितम्बर 11 -- चैनपुर प्रतिनिधि। परमवीर अल्बर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज चैनपुर के छह एनएसएस स्वयंसेवकों ने विवि स्तरीय पूर्व गणतंत्र दिवस परेड चयन शिविर 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कॉलेज का नाम रोशन किया। यह शिविर मंगलवार को रांची के मोरहाबादी स्थित दीक्षांत मंडप में आयोजित हुआ।कॉलेज के एनएसएस दल से खुशबू रूपाली, हर्ष कुजूर, मनीषा कुजूर,अनुज लकड़ा, रेशमा खेस और जयराम कवर ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इन चयनित स्वयंसेवकों को अब राज्य स्तरीय पूर्व गणतंत्र दिवस परेड चयन शिविर में भाग लेने का अवसर मिलेगा। सफल होने पर इन्हें अगले वर्ष लाल किले दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने का गौरव प्राप्त होगा।कॉलेज के प्राचार्य फादर अगस्तुस एक्का ने रांची से लौटे छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित ...