रांची, नवम्बर 26 -- शुभम किशोर रांची। मेन रोड स्थित स्टेट लाइब्रेरी में सुरक्षित रखी भारत के संविधान की मुद्रित (प्रिंटेड) प्रति की बाइंडिंग खुलने लगी है। प्रति के पन्नों में कई दरारें पड़ने लगी हैं। लाइब्रेरी कर्मियों ने इसे सफेद तौलिये में लपेटकर बचाने की कोशिश की है, लेकिन समय रहते मरम्मत नहीं कराई गई तो पन्ने अलग होने का खतरा और बढ़ जाएगा। प्रति का आकार (साइज) 12 इंच गुणा 16 इंच है। यह प्रति इसलिए भी विशेष है क्योंकि इसमें झारखंड के छह संविधान निर्माताओं के हस्ताक्षर मौजूद हैं, जो राज्यवासियों के लिए गौरव का विषय हैं। हालांकि, यह मुद्रित प्रति है, बावजूद इसके दूर-दूर से लोग इसे देखने आते हैं। आज भी कोई फौजी इसे देखने आता है तो इस पर अपना माथा टेकता है। लोगों का कहना है कि स्टेट लाइब्रेरी में रखी यह प्रति झारखंड की अस्मिता और भारत की ल...