बरेली, अगस्त 30 -- 16वें मिनी, 18वें जूनियर उत्तर प्रदेश स्टेट रोलबॉल चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को जिंगल बैल्स पब्लिक स्कूल के 10 खिलाड़ी लखनऊ के लिए रवाना हुए। 31 अगस्त से दो सितम्बर तक लखनऊ के चौक स्टेडियम में आयोजित होने जा रही उत्तर प्रदेश स्टेट रोलबॉल चैम्पियनशिप में शहर के महानगर स्थित जिंगल बैल्स पब्लिक स्कूल के 10 छात्र गौरव गंगवार, करूनेश गौतम, दिव्यांशु यादव, विशेष पटेल, जमन अली, ईशान चौहान, अर्नव पटेल, मयंक पटेल, अराध्या शर्मा तथा सात्विक कुलश्रेष्ठ भाग लेने के लिये शनिवार को लखनऊ रवाना हुये। रोलबॉल स्पोर्टस एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित होने जा रही इस स्टेट प्रतियोगिता में प्रदेश की 12 टीमे प्रतिभाग करेंगी। सभी खिलाड़ी स्केटिंग कोच वरूण दीक्षित के मार्गदर्शन में प्रदर्शन करेंगे। खेल विभागाध्यक्ष विनय कश्यप ने...