जमशेदपुर, दिसम्बर 5 -- जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम में स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों की स्थिति एवं सहयोग के लिए हेतु स्टेट रिव्यू मिशन टीम ने गुरुवार को पूर्वी सिंहभूम का दौरा किया। निदेशक योजना एवं प्रशासन डॉ. दिनेश कुमार के नेतृत्व में टीम में अकाय मिंज, अजय कुमार शर्मा, देवाशीष जेना, महर्षि रमन, डॉ. मनीर अहमद, शांताना कुमारी तथा मनोरमा टुडू मौजूद थे। अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. मृत्युंजय धवरिया, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. जोगेश्वर प्रसाद, जिला आरसीएच पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...