अमरोहा, जून 29 -- उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित छठी राज्य स्तरीय महिला योगासन स्पोर्ट चैंपियनशिप आगरा के डा.एमपीएस वर्ल्ड स्कूल में संपन्न हुई। जिसमें 200 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जनपद अमरोहा से 12 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जिसमें बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दो गोल्ड और दो सिल्वर मेडल प्राप्त किए। अमरोहा से कन्या गुरुकुल की छात्रा कनिका ने कलात्मक योगासन एकल में स्वर्ण पदक और इन्दु माथुरिया ने रजत पदक जीता। कलात्मक योगासन युगल में भी कनिका और इन्दु की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता। तालात्मक योगासन युगल में आर्यान्शी स्वामी और सिमरन की जोड़ी ने रजत पदक जीतकर जनपद का नाम रोशन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित केन्द्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल, उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर...