लखीसराय, फरवरी 27 -- रामगढ़ चौक, एक संवाददाता। रामगढ़ चौक प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बिल्लो पंचायत के अकौनी गांव में सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद सिंचाई की समुचित व्यवस्था के अभाव में इस गांव के किसान अपने भाग्य भरोसे खेती करने को मजबूर है। जानकारी के मुताबिक यहां के किसानों की मांग पर सिंचाई के लिए सरकारी स्टेट बोरिंग इस गांव में कराया गया था लेकिन रखरखाव और समुचित व्यवस्था के अभाव में उक्त सरकारी स्टेट बोरिंग कई वर्षों से बंद पड़ा है जो अपने उद्धारक का वाट जोह रहा है। स्थानीय किसान उमेश यादव डोमन यादव उमेश पासवान भरत महतो बच्चू यादव सहित दर्जनों किसानों का कहना है कि कई वर्षों से खराब पड़े बोरिंग की जानकारी विभागीय पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि को दिया गया जबकि यह भी बताया गया कि मेरे गांव में 85 प्रतिशत आबादी खे...