रामपुर, अगस्त 27 -- रामपुर। नारायणपुर लढौरा स्थित साइंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने सब जूनियर वर्ग में लखनऊ में आयोजित चतुर्थ उत्तर प्रदेश स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया। दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन जवाहरलाल नेहरू कीड़ा स्टेडियम में किया गया था। साईं सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पांच विद्यार्थियों ने सब जूनियर वर्ग में हिस्सा लिया। जिसमें कक्षा 6 के छात्र विनय कुमार ने गोल्ड मेडल, कक्षा आठ की छात्रा रोहिणी ने गोल्ड मेडल, विवेक ने सिल्वर मेडल, आफिया और कुलदीप ने ब्रान्ज मेडल प्राप्त किए। विद्यालय के छात्र विनय और छात्रा रोहिणी का चयन नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ है, जो आसाम में खेला जाएगा। ये सभी छात्र-छात्राएं विद्यालय में इनके कोच जितेन्द्र सिंह एवं रामपुर किक बॉक्सिंग फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी...