गाजीपुर, जुलाई 20 -- दिलदारनगर। क्षेत्र के फतेहपुर गांव की होनहार बॉक्सर परीधि सैनी का चयन आगामी स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ है। मथुरा में 21 से 23 जुलाई तक आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी। मास्क एकेडमी एसकेबीएम इंटर कॉलेज दिलदारनगर में नियमित रूप से अभ्यास करती हैं। कठिन परिश्रम और समर्पण से यह मुकाम हासिल किया है। कोच अब्दुल सलाम ने परीधि की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कोच ने बताया कि परीधि ने हमेशा अनुशासन और लगन के साथ अभ्यास किया है। यही उनकी सफलता की कुंजी है। परीधि ने कई स्थानीय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया है और अब राज्यस्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने को तैयार हैं। परिधि की इस उपलब्धि से न सिर्फ उनके परिजन, बल्कि समूचे क्षेत्र में गर्व और उत्साह का माहौल...