मिर्जापुर, दिसम्बर 29 -- मिर्जापुर। नगर के बरौधा कचार स्थित विंध्य बैडमिंटन अकेडमी के तत्वावधान में आयोजित यूथ स्पोटर्स स्टेट बैडमिंटन चैपिंयनशिप में रविवार को तीसरे दिन के खेल में खिलाड़ियों ने एक-एक प्वाइंट के लिए कड़ाके की ठंड में भी कोर्ट पर पसीना बहाया। बालक सिंगल्स में मेरठ के विनोद बंसल ने मिर्जापुर के श्रेयांश को 15-12,15-10 अंकों के अंतर से हराया। दूसरे मैच में लखनऊ के अर्शलान ने मो.आसिफ को 15-04,15-13 से शिस्त दी। तीसरे ओर क्वार्टर फाइनल में मेरठ के विनोद ने लखनऊ के अर्शलान को 15-04 और 15-10 से हरा कर अगले राउंड में प्रवेश किया। वहीं बालिका वर्ग में मिर्जापुर की उन्नति सिन्हा ने जान्हवी सिंह को 15-07,15-09 से,प्रयागराज की याहवी श्रीवास्तव ने शेफाली यादव को 15-10,15-09 से और मुज्जफरनगर की दिव्या राणा ने वाराणसी की उर्वसी को 15-06...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.