धनबाद, नवम्बर 3 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता झारखंड बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में धनबाद जिला बैडमिंटन संघ की मेजबानी में आयोजित योनेक्स सनराइज झारखंड सबजूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप सह चयन ट्रायल के आखिरी दिन फाइनल मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता में अंडर 15 एवं अंडर 17 (बालक एवं बालिका) वर्गों में आयोजित की गई, जिसमें राज्यभर से बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में ईस्ट सिंहभूम और रांची के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। रविवार को इनडोर स्टेडियम में आयोजित समापन समारोह में मुख्य अतिथि मंडल खेल अधिकारी धीरज कुमार, सम्राट चौधरी (सचिव, धनबाद जिला बैडमिंटन संघ), श्याम पांडे (संरक्षक), राकेश तिवारी (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), सतीश कुमार (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), संचमन तमांग (उपाध्यक्ष), रियाज खान (उपाध्यक्ष), परिमल सिंह, दिनेश मंडल, कोच संदीप दे, पीएन ...