धनबाद, जून 21 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता स्टेट बैडमिंटन खिलाड़ी चैतन्य नवसिद्ध ने खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी अपने को साबित कर छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा बनकर सामने आए। चैतन्य ने नीट की परीक्षा में 555 अंक लाकर सफलता पाई। चैतन्य ने नीट 2025 की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 10288 तथा जनरल कैटेगरी में 4609वीं रैंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। शुक्रवार को चैतन्य को जिला बैडमिंटन संघ ने सम्मानित किया। संघ के सचिव सम्राट चौधरी ने कहा कि धनबाद जिला बैडमिंटन एसोसिएशन से निबंधित एकेडमी के प्रतिभाशाली खिलाड़ी चैतन्य नवसिद्ध ने यह सिद्ध कर दिया है कि समर्पण, अनुशासन और कड़ी मेहनत से खेल और शिक्षा दोनों क्षेत्रों में समान रूप से सफलता प्राप्त की जा सकती है। बैडमिंटन कोच संदीप कुमार दे ने बताया कि चैतन्य एक अत्यंत अनुशासित, मेहनती और लगनशील ख...