मुजफ्फरपुर, जुलाई 4 -- मुजफ्फरपुर, वसं। स्टेट बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन पटना मंडल में सीपी सिंह को अध्यक्ष एवं टुनटुन बैठा को उपाध्यक्ष बनाया गया है। शुक्रवार को मुजफ्फरपुर अंचल के एसबीआई पेंशनर्स एसोसिएशन ने स्टेट बैंक अधिकारी संघ के कार्यालय में कार्यक्रम कर दोनों का पौधा देकर स्वागत किया। साथ ही दोनों के नेतृत्व में संघ के और अधिक सशक्त, संगठित एवं प्रभावशाली रूप से कार्य करने में विश्वास व्यक्त किया। मौके पर प्रफुल्ल कुमार झा, नीलमणि सिन्हा, कुमार नीलोत्पल, हरी शंकर, संदेश कुमार सुंदर, असीम कुमार दास, चंदन कुमार, सुधाकर सिन्हा, विनीत कुमार, एचएल गुप्ता, अजय कुमार, दिलीप कुमार, रवि गुप्ता, गणेश कुंवर, एए सुभानी, अमितेश कुमार, जवाहरलाल बैठा, अवध भगत आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...