कोडरमा, अगस्त 1 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। भारतीय स्टेट बैंक झुमरीतिलैया शाखा में गुरुवार को स्टेट बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में पेंशनर्स के बीच सामान्य नियमों पर चर्चा की गई। एसोसिएशन के अध्यक्ष नीति लाल ने जानकारी दी कि बैंक के हालिया सर्कुलर के अनुसार, किसी पेंशनधारी की मृत्यु के उपरांत उनके परिजनों को Rs.30,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। कोषाध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद ने बैठक में लेखा-जोखा प्रस्तुत किया और पेंशनर्स की सदस्यता शुल्क से संबंधित बकाया राशि की जानकारी साझा की। बैठक में एसोसिएशन के सचिव सुजीत अंबष्ठ सहित अशोक कुमार सिंह, नागेश्वर राम, विजय प्रकाश द्विवेदी, कल्याण कुमार मजूमदार, नानूराम, प्रेम कुमार, जुगल किशोर प्रसाद एवं बृजमोहन प्रसाद भी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...