बरेली, फरवरी 25 -- नगर के स्टेट बैंक चौराहा विवाद में पुलिस ने एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। दोनों पक्षों के 38 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई है, आठ नए नाम प्रकाश में आए हैं तथा मौके की मिलीं वीडियों के आधार पर विवाद करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह तथा ब्लाक प्रमुख मझगवां यशवंत सिंह ने व्यापारियों तथा पीड़ित पक्ष के साथ मीटिंग कर निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है। कोतवाल कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि प्रकाश में आए फईम पुत्र शफाकत उर्फ खलीफा निवासी पक्का कटरा को मुखबिर की सूचना पर बहजोईया जाने वाले मार्ग पर ट्यूबेल के पास से गिरफ्तार कर लिया है, उसके पास एक डंडा बरामद हुआ है और उसके खिलाफ पहले भी आंवला थाना में एक मुकद्मा दर्ज है। उन्होनें बताया कि विवाद में...