बरेली, फरवरी 28 -- आंवला, संवाददाता। नगर के स्टेट बैंक चौराहा पर 22 फरवरी की देर शाम दो पक्षों में हुए विवाद में पुलिस ने एक और अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अन्य आरोपियों की तलाश में दबिशें दी जा जारी हैं। चौराहे पर दूल्हा और उसके साथियों को पीटेने के मामले में नामजद नुसरत खां को पुलिस ने बंदी बनाया है। पहले भी फईम को जेल भेजा जा चुका है। 38 लोगों को पाबंद करने की कार्रवाई की जा चुकी है। कोतवाल कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक सचिन कुमार ने पुलिस फोर्स के साथ नामजद अभियुक्त नुसरत निवासी मोहल्ला पक्का कटरा को एक तमंचा तथा एक कारतूस के साथ बदायूं रोड पर डिग्री कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीमें लगातार आरोपियों की तलाश में दबिशें दे रही हैं। बताया कि मामले से एक सभासद के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। आरो...