पूर्णिया, अक्टूबर 7 -- जलालगढ़, एक संवाददाता।स्टेट बैंक जलालगढ़ के सामने हर दिन लगने वाला जाम लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। बैंक के बाहर मोटरसाइकिल, टेंपो, कार और स्कॉर्पियो जैसी सवारी गाड़ियों के रुक जाने से घंटों तक सड़क पर अफरा-तफरी की स्थिति बनी रहती है। जाम में फंसे वाहन चालकों के साथ-साथ पैदल चलने वाले लोगों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बैंक के बगल में पार्किंग की व्यवस्था तो है, लेकिन मकान मालिक द्वारा हमेशा गेट बंद रखा जाता है। ऐसे में लाचार होकर लोग बैंक के सामने ही गाड़ियाँ खड़ी कर देते हैं, जिससे जाम की स्थिति और गंभीर हो जाती है। जाम के कारण बीमार मरीजों को डॉक्टर तक पहुंचने में देरी होती है, वहीं दूर जाने वाले यात्रियों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है। कई बार तो चालक आपस में तू-तू मैं-मै...