गोड्डा, मई 29 -- बोआरीजोर। बोआरीजोर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र से मंगलवार रात्रि चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। ग्राहक सेवा केंद्र संचालक अब्दुल रहमान अंसारी ने थाना में लिखित आवेदन दी है। दिए आवेदन में बताया गया है कि मंगलवार को पूरे दिन अपना दुकान चलाने के बाद शाम करीब 5 दुकान बंद कर अपना घर चला गया। बुधवार सुबह जब ग्राहक सेवा केंद्र का शटर खोला तो देखा कि ऊपर का करकट और प्लाई बोर्ड तोड़ा गया है। इसके बाद कैश काउंटर देखा तो, कैश काउंटर से राशि व दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा की चोरी भी चोरी हो गई है। इधर चोरी की सूचना पर दर्जनों लोगों भीड़ जुट गई। सीएसपी संचालक ने बताया गया कि काउंटर में करीब 375000 रुपए थे। जिसमें 3 लाख का कैश मंगलवार को ही एसबीआई ब्रांच से लाकर रखा था। वहीं 75000 रुपए पह...