बहराइच, मई 21 -- बहराइच । स्टेट बैंक आफ इण्डिया की मुख्य शाखा के एक खातेदार की मृत्यु के बाद ने उसकी पत्नी को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अन्तर्गत दो लाख रुपए की क्लएम राशि दी गई। बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक विवेक कुमार सिंह ने मृतक की पत्नी को राशि का चेक सौंपा । जिले की महसी तहसील के ग्राम खैरातिया ,मेटुकहा निवासी कयामुद्दीन खान स्टेट बैंक की मुख्य शाखा का खाता धारक थे ।वह लम्बे समय से बीमार चल रहे थे । बीमारी के चलते पिछले 14 अगस्त 2024 को उसका निधन हो गया था । उनका बचत खाता बहराइच की बैंक मुख्य शाखा मे काफी समय से चल रहा था। वो प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत कवर था। खाता धारक की मृत्यु का समाचार प्राप्त होते ही उनके नॉमिनी नेहा बानों पत्नी स्व कयामुद्दीन खान को शाखा ने योजना के अंतर्गत दो लाख रुपए की क्लैम रा...