हल्द्वानी, फरवरी 3 -- हल्द्वानी। फरवरी माह के पहले सप्ताह का सोमवार होने के कारण शहर के बैंकों और एटीएम में लोगों की भीड़ लगी हुई है। इस दौरान यहां अपने खातों की एंट्री करने के लिए पहुंच रहे बुजुर्गों के बैठने की व्यवस्था नहीं है। एटीएम में पासबुक एंट्री करने वालों की भीड़ होने के कारण बुजुर्गों को गार्ड एटीएम से बाहर खड़े रहने के लिए कह रहे हैं। मुख्य शाखा के बाहर बुजुर्गों के बैठने की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण यहां बुजुर्ग सीढ़ी पर बैठकर अपनी बारी का इंतजार करने को मजबूर हो रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...